बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पॉलिटेक्निक छात्र और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट, सड़क जामकर की आगजनी - राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों का हंगामा

सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि चाय पीने के समय पॉलिटेक्निक के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच कुछ विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. विवाद क्यों हुआ ये अभी पता नहीं चल सका है.

आगजनी

By

Published : Nov 22, 2019, 1:26 PM IST

दरभंगा:विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कादिराबाद के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. दोनों गुटों में रोड़ेबाजी हुई. मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की.

क्या है पूरा मामला
पॉलिटेक्निक छात्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सुबह कुछ छात्र चाय पीने के लिए बाहर निकले थे. इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लड़कों ने उनको घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. वो लड़के छात्रों के 15 हजार रुपये लेकर भी फरार हो गए. इसी को लेकर कॉलेज के छात्रों ने विरोध किया था, जिसके बाद बवाल हुआ.

राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों और स्थानीय के बीच मारपीट

मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ज्यादा उग्र हो गई. इसके बाद सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया. इस दौरान कॉलेज के कुछ छात्रों को चोटें भी आईं.

मामले की होगी जांच
इधर, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि चाय पीने के समय पॉलिटेक्निक के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच कुछ विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. विवाद क्यों हुआ ये अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. दोनों पक्षों से लिखित शिकायत करने को कहा गया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर जल्द ही जांच शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details