दरभंगा:आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से दरभंगा सहित कई जिलों में 9 जुलाई से 12 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसी को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के साथ बैठक की. इस दौरान बारिश के कारण बाढ़ की समस्या को लेकर बातचीत की गई.
इस बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के लिए कार्यकारी 5 एजेसियों की ओर से सूचित किया गया है. इसीलिए मीडिया के माध्यम से जिले के सभी लोगों को अलर्ट कर दिया जाए कि वे इस दौरान अपने घरों में ही रहें. वहीं, बांध की पेटी में रहने वाले लोगों को परिजनों और अपने मवेशियों के लिए ऊंचा स्थल चिह्नित करने या ऊंचे स्थान पर चले जाने के लिए जागरूक करें. साथ ही संजीव हंस ने कहा कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को सूचित किया जा चुका है कि जहां भी बांध में बारिश के कारण दरार पड़ गया हो या छिद्र हो गया हो तुरंत उसकी मरम्मती करवा दें.