बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू - उड़ान योजना में पहले नंबर पर दरभंगा एयरपोर्ट

मधुबनी के यात्री मोहम्मद आलम ने कहा कि अहमदाबाद से दरभंगा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने से काफी सुविधा हो रही है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jan 11, 2021, 5:38 PM IST

दरभंगाः भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से सोमवार को अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई. पहली उड़ान से अहमदाबाद जाने वाले और वहां से दरभंगा पहुंचे यात्री बेहद खुश नजर आए. मिथिलांचल के लोगों ने अहमदाबाद के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट का स्वागत किया है. इसके बाद 18 जनवरी से दरभंगा से हैदराबाद और पुणे के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू होगी.

"अहमदाबाद से फ्लाइट से दरभंगा पहुंचकर मुझे काफी खुशी हो रही है. इसके पहले ट्रेन से आने में 2 से 3 दिन लग जाते थे. अगर फ्लाइट से भी आना होता था तो कम से कम 2 फ्लाइट बदलकर पटना पहुंचना होता था. इससे काफी दिक्कत होती थी."- मोहम्मद आलम, यात्री

देखें रिपोर्ट

यात्रियों में खुशी
मधुबनी के यात्री मोहम्मद आलम ने कहा कि अहमदाबाद से दरभंगा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने से काफी सुविधा हो रही है. उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि जल्द देश के दूसरे शहरों के लिए भी दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट की शुरुआत हो जाए.

दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री

कोहरे की वजह से लेट हुई फ्लाइट
मधुबनी जिले के खुटौना की एक यात्री पूजा ने कहा कि अहमदाबाद से सीधे दरभंगा पहुंचने पर काफी खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि 2 घंटे 20 मिनट में अहमदाबाद से दरभंगा तक की यात्रा पूरी हुई है. कोहरे की वजह से फ्लाइट कुछ देर से उड़ी लेकिन यात्रा में कोई दिक्कत नहीं हुई.

दरभंगा एयरपोर्ट

उड़ान योजना में पहले नंबर पर दरभंगा एयरपोर्ट
बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु की सीधी उड़ान शुरू हुई थी. महज 2 महीनों में दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों ने रिकॉर्ड संख्या में यात्रा की है. इसकी वजह से दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत संचालित एयरपोर्ट में पहले नंबर पर पहुंच गया है. आने वाले समय में यहां से सभी प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details