बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः नियोजित शिक्षकों की मांग जायज, सरकार जल्द करे समाधान- CPIM - तेजस्वी यादव

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के निर्देश पर नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल किया. शिक्षकों ने समान काम, समान वेतन को लेकर स्कूल में पठन-पाठन का बहिष्कार किया.

धीरेंद्र झा
धीरेंद्र झा

By

Published : Feb 18, 2020, 4:30 AM IST

दरभंगाःभाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने नियोजित शिक्षकों की मांग को उचित बताया है. उन्होंने कहा कि एक ही स्कूल में कार्य कर रहे शिक्षकों को दो तरह का वेतन देना कहीं से भी उचित नहीं है. सरकार को नियोजित शिक्षकों से बात कर इसका जल्द से समाधान करना चाहिए.

हड़ताल का समर्थन
सीपीआईएम नेता ने नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षक न्यायपूर्ण मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. भारत का संविधान कहता है कि समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए. तो एक ही राज्य में, एक ही स्कूल में, एक ही स्तर के शिक्षक एक काम कर रहे हैं. ऐसे में दो तरह का वेतन दिया जा रहा है. यह बिल्कुल असंगतिपूर्ण और असंवैधानिक है.

देखें पूरी रिपोर्ट

शिक्षा को लेकर राजद और जदयू को घेरा
वहीं, दूसरी ओर तेजस्वी यादव की ओर से चलाए जा रहे बेरोजगारी यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि राजद सरकार से लेकर नीतीश सरकार ने एफिलिएटेड कॉलेज के शिक्षक और कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. तेजस्वी यादव को गलतियां मानते हुए कहना चाहिए कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो जितने भी स्कूल और कॉलेज है, उसे टेकओवर कर उनकी सेवा की गारंटी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details