बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DGP की जनप्रतिनिधियों से अपील, अपराध खत्म करने में करें पुलिस का सहयोग

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जिले में अपराध और शराबबंदी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बातचीत की. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मदद करने की अपील भी की.

DGP seeks cooperation to eliminate criminals and liquor mafia in darbhanga
डीजीपी ने दरभंगा में अपराधियों और शराब माफिया को खत्म करने के लिए सहयोग मांगा

By

Published : Jun 28, 2020, 5:15 PM IST

दरभंगा:बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे रविवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद डीजीपी ने समाहरणालय स्थित एनआईसी से जिले के सभी पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जारिए बातचीत की.

इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि और पुलिस हमारे अंग हैं. अगर सभी लोग मिलकर प्रयास करें तो अपराध को जड़ से खत्म किया जा सकता है. वहीं, उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि आपलोग शराब माफिया और अपराधियों की सूचना व्हाट्सएप या हेल्पलाइन नंबर पर दें, जिससे अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके. सूचना देने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी.

पुलिस को सहयोग करने की अपील
इसके अलावे जनसंवाद कार्यक्रम में डीजीपी ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधि और आम जनता का उचित सम्मान करें. उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें और तुरंत यथोचित कार्रवाई करें. साथ ही डीजीपी ने जनसंवाद में शराबबंदी, अपराध नियंत्रण, संप्रदायिकता और सौहार्द जैसे विषयों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने मिले सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष, प्रमुख, जिला पार्षद और वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति, विधि व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की.

विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही है तैयारी
इस जनसंवाद कार्यक्रम मेंडीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जिले के सभी मुखिया से कहा कि अपनी पंचायत के 100 प्रमुख लोगों का एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाएं, जो प्रशासन की मदद के लिए तत्पर रहे. अपराधियों की कोई जाति या धर्म नहीं होती है. वो भी इसी समाज के रहने वाले हैं. गांव समाज में उसका सहयोग करने पर जुल्म करता है. इसीलिए उसका हमेशा बहिष्कार करें. साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 के बारे में बताया कि चुनाव की कोई डेट निर्धारित नहीं की गई है. लेकिन हमें उम्मीद है कि निश्चित समय पर चुनाव संपन्न करवा लिया जाएगा. चुनाव की तैयारियां पुलिस मुख्यालय स्तर पर की जा रही है. इस मौके पर मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अभिताभ कुमार, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के वरीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details