बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशनों पर जारी अलर्ट, रेल DG बोले- किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं हम

आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में अलर्ट को लेकर रेल पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. आतंकी हमले की आशंका को लेकर रेलवे अपनी सुरक्षा एजेंसी के साथ-साथ दूसरी एजेंसियों के भी संपर्क में है.

दरभंगा

By

Published : Nov 1, 2019, 11:56 AM IST

दरभंगाः आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार शुक्रवार को दरभंगा जंक्शन के दौरे पर थे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार के महापर्व छठ पूजा को लेकर देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है. इसके मद्देनजर रेल प्रशासन ने खास इंतजाम कर रखा है. उन्होंने बताया कि ट्रेन आने के अंतिम क्षण में प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद भगदड़ की स्थिति हो जाती थी. ट्रेन आने के अंतिम क्षण में प्लेटफॉर्म नहीं बदलने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. ताकि यात्रियों को अनावश्यक परेशानी न हो.

रेल प्रशासन है चौकन्ना
डीजी अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में अलर्ट को लेकर रेल पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखे हुए है. आतंकी हमले की आशंका को लेकर रेलवे अपनी सुरक्षा एजेंसी के साथ-साथ दूसरी एजेंसियों के भी संपर्क में है. उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर सुरक्षा के विशेष बल की तैनाती के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की भी व्यवस्था की गई है. स्टेशनों पर लगातार चेकिंग की जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

छठ को लेकर चलाई गई स्पेशल ट्रेनें
अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में छठ पर्व मनाने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित देश के विभिन्न जगहों से लोग यहां आते हैं. इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई है. इसके अलावा कई नियमित ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाई गई है. बिहार में अलर्ट जारी होने के मद्दनजर उन्होंने कहा कि रेलवे किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर आरडीएक्स मिलने से हड़कंप
बता दें कि शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक लावारिस बैग बरामद हुआ है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. जांच के बाद संदिग्ध बैग में आरडीएक्स होने के संकेत मिले हैं. गौरतलब है कि मौके पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग की टीमें बुलाई गई. आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details