दरभंगाः आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार शुक्रवार को दरभंगा जंक्शन के दौरे पर थे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार के महापर्व छठ पूजा को लेकर देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है. इसके मद्देनजर रेल प्रशासन ने खास इंतजाम कर रखा है. उन्होंने बताया कि ट्रेन आने के अंतिम क्षण में प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद भगदड़ की स्थिति हो जाती थी. ट्रेन आने के अंतिम क्षण में प्लेटफॉर्म नहीं बदलने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. ताकि यात्रियों को अनावश्यक परेशानी न हो.
रेल प्रशासन है चौकन्ना
डीजी अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में अलर्ट को लेकर रेल पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखे हुए है. आतंकी हमले की आशंका को लेकर रेलवे अपनी सुरक्षा एजेंसी के साथ-साथ दूसरी एजेंसियों के भी संपर्क में है. उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर सुरक्षा के विशेष बल की तैनाती के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की भी व्यवस्था की गई है. स्टेशनों पर लगातार चेकिंग की जा रही है.