दरभंगा:नए साल के स्वागत के लिए दरभंगा में लोग बड़ी संख्या में सड़क पर निकले. दरभंगा राज के प्रसिद्ध श्यामा मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे. कोरोना के खौफ पर लोगों का जश्न और माता के प्रति आस्था भारी पड़ी. सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नहीं दिखी. अधिकतर लोग मास्क पहनकर भी नहीं आए थे.
नए साल पर दरभंगा के श्यामा मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, माता से की कोरोना भगाने की प्रार्थना - दरभंगा खबर
दरभंगा राज के प्रसिद्ध श्यामा मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे. कोरोना के खौफ पर लोगों का जश्न और माता के प्रति आस्था भारी पड़ी. सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नहीं दिखी. अधिकतर लोग मास्क पहनकर भी नहीं आए थे.
श्रद्धालुओं ने कहा कि नए साल के पहले दिन वे मां श्यामा से घर-परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना करने आए हैं. इस साल कोरोना दुनिया से खत्म हो और फिर से जनजीवन सामान्य हो यह कामना करते हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि पिछले साल मंदिर बंद रहा, जिसकी वजह से लोग माता के दर्शन नहीं कर पाए. नए साल के अवसर पर प्रशासन ने थोड़ी छूट दी है. इस वजह से वे दर्शन करने पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं का कहना था कि कोरोना का डर तो लग रहा है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि माता कोरोना को दुनिया से भगा देंगी.
श्मशान परिसर में बने हैं मंदिर
गौरतलब है कि दरभंगा राज का श्यामा मंदिर देश-दुनिया में जाना जाता है. दरअसल यह दरभंगा राज का श्मशान परिसर है. यहां महाराजाओं और रानियों की चिताओं पर मंदिर बने हैं. श्मशान भूमि में बने इन मंदिरों में शादी-विवाह, मुंडन समेत सभी शुभ कार्य होते हैं. इस रूप में यह मंदिर देशभर में अनूठा है. दुर्गा पूजा, राम नवमी और दूसरे त्योहारों पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.