दरभंगा: जिले में छठ महापर्व में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. जिला प्रशासन ने लोगों से अपने घरों के छतों पर छठ मनाने की अपील की थी, लेकिन व्रतियों पर इसका कोई असर नहीं दिखा. जिला प्रशासन की अपील पर छठ महापर्व की आस्था भारी दिखाई पड़ा.
दरभंगा: कोरोना गाइडलाइन पर भारी पड़ी लोक आस्था, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ की समाप्ति - दरभंगा में छठ पूजा का त्योहार
छठ का महापर्व बिहार के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में भी बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. छठ पर्व को लेकर प्रशासन ने आवश्यक गाइडलाइन जारी किया था.
बिहार का महापर्व
छठ घाट पर उपस्थित लोगों ने कहा कि छठ बिहार का महापर्व है. इस महापर्व के लिए दूर-दूर से लोग अपने घरों पर आते हैं. इसमें सामाजिक मेल मिलाप का अद्भुत उदाहरण दिखता है. इस वजह से जिला प्रशासन की अपील पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया. व्रतियों ने कहा कि उन्हें भगवान सूर्य और छठी मइया पर पूरा भरोसा है. व्रतियों ने कहा कि उन्होंने छठी माई से दुनिया को कोरोना से मुक्त करने की कामना की है.
ये भी पढ़ें:छठ महापर्व : उगते सूर्य को दिया जा रहा अर्घ्य
कोरोना का नहीं दिखा कोई असर
घाट पर उपस्थित लोगों ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार घाटों पर कुछ कम भीड़ नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर लोगों की आस्था पर कोरोना का कोई असर नहीं दिख रहा है. लोगों ने कहा कि वे यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ पर्व मना रहे हैं.