दरभंगा:बिहार (Bihar) में इन दिनों पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. तीन चरण का मतदान हो गया है. वहीं चौथे चरण की तैयारी चल रही है. गांव की सरकार बनाने के लिये प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं. गांव में विकास कार्य न होने से बहुत क्षेत्रों में जनता में आक्रोश है. दरभंगा (Darbhanga) जिले केबहादुरपुर प्रखंड (Bahadurpur Block) क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत के देकुली गांव में रोड और सड़क नहीं होने के कारण जनता में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें:कुशेश्वरस्थान में 500 एकड़ खेत में जलजमाव से किसान परेशान, रबी फसल की टूट रही आस
सरकार की ओर से तमाम तरह की योजनाएं चलाई जाती है लेकिन कुछ योजनाएं धरातल तक पहुंची है वहीं कुछ योजनाएं अधर में ही लटकी रह जाती है. कई पंचायतों में सड़क और अन्य समस्याओं को लेकर जनता में नाराजगी है. टीकापट्टी देकुली पंचायत के देकुली गांव में सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है. दोनार चौक से बेनीपुर मुख्य सड़क में मिलने वाली देकुली गांव की सड़क की स्थिति जर्जर बनी हुई है.