बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा के टीकापट्टी देकुली पंचायत में नहीं हो सका है विकास कार्य, जर्जर हो चुकी है गांव की सड़क - ETV Bharat Bihar News

दरभंगा जिले के बहादुर प्रखंड के टीकापट्टी देकुली पंचायत विकास कार्य से कोसों दूर है. गांव में सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है. जिसके चलते ग्रामीणों में नाराजगी है. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा के टीकापट्टी देकुली पंचायत का हाल
दरभंगा के टीकापट्टी देकुली पंचायत का हाल

By

Published : Oct 12, 2021, 10:09 AM IST

दरभंगा:बिहार (Bihar) में इन दिनों पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. तीन चरण का मतदान हो गया है. वहीं चौथे चरण की तैयारी चल रही है. गांव की सरकार बनाने के लिये प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं. गांव में विकास कार्य न होने से बहुत क्षेत्रों में जनता में आक्रोश है. दरभंगा (Darbhanga) जिले केबहादुरपुर प्रखंड (Bahadurpur Block) क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत के देकुली गांव में रोड और सड़क नहीं होने के कारण जनता में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:कुशेश्वरस्थान में 500 एकड़ खेत में जलजमाव से किसान परेशान, रबी फसल की टूट रही आस

सरकार की ओर से तमाम तरह की योजनाएं चलाई जाती है लेकिन कुछ योजनाएं धरातल तक पहुंची है वहीं कुछ योजनाएं अधर में ही लटकी रह जाती है. कई पंचायतों में सड़क और अन्य समस्याओं को लेकर जनता में नाराजगी है. टीकापट्टी देकुली पंचायत के देकुली गांव में सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है. दोनार चौक से बेनीपुर मुख्य सड़क में मिलने वाली देकुली गांव की सड़क की स्थिति जर्जर बनी हुई है.

देखें वीडियो

बिन बरसात के भी इस सड़क पर आए दिन कीचड़ और पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है. जबकि इस सड़क से कई पंचायतों का सम्पर्क मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है. इसके बावजूद सड़क नहीं बनने से लोगों को परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अंदर आता है. लेकिन इसके बाद भी लोगों में नाराजगी है.

इस सड़क को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मुखिया हमलोग चुनते हैं अपनी समस्या को दूर करने के लिए तो इस मुद्दे पर भी मुखिया को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए था. हालांकि ऐसा नजारा पंचायत के लगभग सड़कों पर देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि मुखिया अपना विकास किया लेकिन समाज और पंचायत का विकास नहीं कर सका.

ये भी पढ़ें:विकास से कोसों दूर है दरभंगा का सिनुआर गोपाल गांव, एक अदद सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details