दरभंगाःराज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह सोमवार को दरभंगा पहुंचेंगे. यहां वे ललित नारायण मिथिला विवि के जुबिली हॉल में इस्माद फाउंडेशन की ओर से 'गांधी ही विकल्प' विषय पर व्याख्यान देंगे. जो इसमाद फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहा है.
दरभंगाः राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह 'गांधी ही विकल्प' विषय पर देंगे व्याख्यान - darbhanga latest news
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह सोमवार को इसमाद फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ पर 'गांधी ही विकल्प' विषय पर जुबिली हॉल में व्याख्यान देंगे. इसे किताब के रूप में प्रकाशित किया जाएगा.
नरगौना परिसर में हेरिटेज वाक
इसमाद फाउंडेशन के ट्रस्टी संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 6 बजे से ललित नारायण मिथिला विवि के नरगौना परिसर में हेरिटेज वाक आयोजित होगा. जिसके बाद सुबह 11.30 से जुबिली हॉल में व्याख्यान का कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्य वक्ता उपसभापति होंगे, जबकि अध्यक्षता एलएनएमयू के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह करेंगे. इस दौरान अतिथि के तौर पर पूर्व आईएएस गजानन मिश्रा उपस्थित रहेंगे.
11 महीनों में 11 विषयों पर व्याख्यान
बता दें कि इसमाद फाउंडेशन ने इस साल जनवरी में आचार्य रमानाथ झा व्याख्यानमाला की शुरुआत की थी. इसके तहत अब तक 11 महीनों में 11 विषयों पर व्याख्यान हो चुके हैं. यह इस श्रृंखला का 12वां और आखिरी व्याख्यान होगा. इसे किताब के रूप में प्रकाशित किया जाएगा.