दरभंगा: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सोमवार को जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने इसमाद फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'गांधी ही विकल्प' विषय पर भाषण दिया. यह कार्यक्रम ललित नारायण मिथिला विवि के जुबिली हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने की.
गांधी जी के विकास मॉडल पर चलकर ही देश का विकास संभव : राज्यसभा उपसभापति हरिवंश - Deputy Chairman of Rajya Sabha at Darbhanga
राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ललित नारायण मिथिला विवि के जुबिली हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. इसस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी ने ब्रिटेन के उपनिवेशवादी विकास मॉडल को खारिज कर दिया था.
'गुलामी के लिए कोई जगह नहीं'
राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि गांधी जी के विकास मॉडल में गुलामी के लिए कोई जगह नहीं थी, उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ तब पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि देश को ब्रिटेन के विकास मॉडल पर ले जाएंगे या फिर कोई दूसरा रास्ता होगा, तब गांधी जी ने ब्रिटेन के उपनिवेशवादी विकास मॉडल को खारिज कर दिया था.
11 महीने में हुआ 11 व्याख्यान
बता दें कि इसमाद फाउंडेशन ने इस साल जनवरी में आचार्य रमानाथ झा हेरिटेज सीरीज के तहत एक व्याख्यानमाला शुरू की थी. इसके तहत 11 महीने में 11 व्याख्यान हुए. वहीं, इस बार 12वां और आखिरी व्याख्यान का आयोजन हुआ.