दरभंगा: जिले के उजैना स्थित प्लस टू सहदेव यादव उच्च विद्यालय में छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. छात्रों का कहना है कि विद्यालय में सरकारी योजनाओं की राशि आती है, लेकिन हम तक नहीं पहुंचती है. साथ ही उनका कहना था कि विद्यालय में पढ़ाई भी सही तरीके से नहीं कराई जाती है.
दरअसल, विद्यालय के पूर्व प्रभारी रविन्द्र नाथ ठाकुर ने शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी वर्तमान प्रभारी रंजीत कुमार को स्कूल का संपूर्ण प्रभार नहीं सौंपा है. इसकी वजह से विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
डीईओ ने पूर्व प्रभारी का रोका वेतन छात्रों को नहीं मिल रहा लाभ
वर्तमान प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि 2017 से बच्चों की साइकिल, पोशाक राशि और छात्रवृत्ति राशि विद्यालय के खाते में है, लेकिन आज तक नहीं दिया गया. छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में अभी तक किसी प्रकार की कोई राशि नहीं दी गई है. शिक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों को किसी तरह का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते छात्रों के अभिभावक शिक्षकों को परेशान करते हैं.
'संपूर्ण प्रभार नहीं देने पर की जाएगी कार्रवाई'
वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी महेश प्रसाद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूर्व प्रभारी रविन्द्र नाथ ठाकुर का वेतन रोकने को कहा है. साथ ही संपूर्ण प्रभार वर्तमान प्रभारी रंजीत कुमार को सौंपने को कहा है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में संपूर्ण प्रभार नहीं देने पर पूर्व प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.