दरभंगा:श्रमिक यूनियन एटक से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने वेतनमान की मांग को लेकर दरभंगा के आयकर चौक पर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का अर्थी जुलूस निकाला और उनका पुतला फूंका. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, मांगें नहीं माने जाने पर 14 सितंबर से अनिश्चितकलीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी.
दरभंगा: वेतनमान की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - आशा कार्यकर्ता चंदा देवी
दरभंगा में वेतनमान की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री का अर्थी जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, मांगे पूरी नहीं होने पर 14 सितंबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन
आशा कार्यकर्ता चंदा देवी ने कहा कि वह लोग अपने बाल-बच्चों और परिवार को छोड़कर समाज की गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा के लिए काम करती हैं. लेकिन सरकार उन्हें महज 600 रुपये देती है. इससे उनका गुजारा नहीं चलता है और वे लोग बहुत मुश्किल से जिंदगी चला रही हैं. इसलिए वह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मांग कर रही हैं कि उन्हें सरकारी कर्मी मानते हुए 21 हजार के वेतनमान पर नौकरी दी जाए.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
आशा कार्यकर्ता तुलसी यादव ने कहा कि कार्यकर्ता कई दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही है. उनकी कोई आर्थिक सुरक्षा नहीं है. कोरोना काल में कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना ईमानदारी के साथ काम कर रही हैं. लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. ऐसे में नाराज कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे लोग 14 सितंबर से हड़ताल पर जाएंगी और आगे उग्र आंदोलन करेंगी.