बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DMCH में 4 बच्चों की मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, AISA ने किया प्रदर्शन - डीएमसीएच में आइसा का प्रदर्शन

दरभंगा डीएमसीएच चार बच्चों की मौत को लेकर, आईसा (AISA) ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बच्चों के मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को जल्द चालू कराने की मांग की

DMCH में AISA ने किया विरोध प्रदर्शन
DMCH में AISA ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 1, 2021, 3:08 PM IST

दरभंगा: डीएमसीएच बचाओ जन स्वास्थ्य अभियान के आह्वान पर आइसा के कार्यकर्ताओं ने DMCH में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में 4 बच्चों की मौत की उच्च स्तरीय जांच और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को जल्द चालू कराने की मांग की. उन्होने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की बिल्डिंग के सामने प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर, कर्मचारी और नर्स को बहाल करने की मांग को लेकर विरोध जताया.

ये भी पढ़ें-DMCH के मेडिसिन वार्ड से हुई पानी की निकासी, DM ने 6 घंटे में पानी निकालने का दिया था आदेश

AISA ने की जांच की मांग

कार्यकर्ताओं ने सीनियर डॉक्टर को ड्यूटी पर तैनात करवाने, डीएमसीएच की नियमित साफ-सफाई करवाने और पंचायतों के बंद पड़े स्वास्थ्य उप केंद्रों को चालू किए जाने की भी मांग की.

'सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था केवल कागजों पर ही चल रही है. करोड़ों की लागत से बना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भवन अब तक केवल शोभा की वस्तु बना हुआ है. सरकारी उदासीनता की वजह से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अब तक चालू नहीं हो सका है.': संदीप चौधरी, राज्य सचिव, आइसा

ये भी पढ़ें-दरभंगा: DMCH अस्पताल में 25 वेंटिलेटर शुरू, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

डॉक्टरों को बहाल करने की मांग

जल्द सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू किए जाने और डीएमसीएच की व्यवस्था को सुधारने की मांग की. इस प्रदर्शन में जिला सचिव विशाल माझी, राजू कर्ण, मोहम्मद शहाबुद्दीन, राहुल राज, आमिर इकलाख और सिद्धार्थ राज शामिल हुए.

'डीएमसीएच की लचर व्यवस्था की वजह से ही यहां चार बच्चों की जान चली गई. सरकार इन मौतों की उच्च स्तरीय जांच कराए और पीडित परिवार को जल्द मुआवजा दे. गांवों में बनाए गए, उप स्वास्थ्य केंद्रों को जल्द चालू नहीं किया गया, तो, आइसा बड़ा जन आंदोलन चलाएगा.': प्रिंस राज,जिलाध्यक्ष, आइसा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details