दरभंगाः भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर और मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने दरभंगा वायु सेवा केंद्र में हो रहे हवाई अड्डा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के डीजीएम सहित दरभंगा वायुसेना के कई अधिकारी भी मौजूद रहें. सांसद ने कहा कि भारत सरकार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर गंभीर है. एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पर्याप्त धन राशि भी उपलब्ध कराई गई है, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य पूरा होने में विलंब हो रहा है.
सांसद ने किया टर्मिनल का निरीक्षण
सांसद ने रनवे के बाद तैयार हो रहे टर्मिनल का भी निरिक्षण किया. टर्मिनल निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने डीजीएम को फटकार लगाई. वहीं, डीजीएम ने हवाई अड्डा से फरवरी-मार्च तक बड़े विमानों का परिचालन प्रारंभ होने का पूर्ण आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यक कार्य बचे हैं, उसे नागरिक उड्डयन मंत्री और संबंधित पदाधिकारी से मिलकर पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है.