बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले दीपांकर भट्टाचार्य- चमकी बुखार को आपदा घोषित करे नीतीश सरकार - दीपंकर भट्टाचार्य

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि एक और पेयजल संकट है, तो दूसरी तरफ भयानक गर्मी और चमकी बुखार से लोग मर रहे हैं. हमारी मांग है कि चमकी बुखार को सरकार आपदा घोषित करे और युद्धस्तर पर राहत अभियान चलाए.

दीपंकर भट्टाचार्य

By

Published : Jun 18, 2019, 7:37 AM IST

दरभंगा: भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार हर घर नल जल योजना की शेखी बघारते थकते नहीं. लेकिन हकीकत यह है कि आज पूरे बिहार में घोर जल संकट है. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. यह बहुत ही चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के इलाके में बच्चे इंसेफेलाइटिस से मर रहे हैं, इसके प्रति सरकार पूरी तरह उदासीन है.

दीपंकर भट्टाचार्य का बयान


दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पेयजल के संकट का तत्काल समाधान किया जाना चाहिए. एक और पेयजल संकट है, तो दूसरी तरफ भयानक गर्मी और चमकी बुखार से लोग मर रहे हैं. हमारी मांग है कि चमकी बुखार को सरकार आपदा घोषित करे और युद्धस्तर पर राहत अभियान चलाए. गांव गांव में सक्षम डॉक्टरों की टीम भेजे और इलाज में गंभीरता लाए.


'नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार ने किया क्रूर मजाक'
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों के साथ क्रूर मजाक किया है. समान काम के लिए समान वेतन के सवाल पर सरकार ने शिक्षकों से धोखा किया है. हमारी पार्टी समान काम समान वेतन और सभी स्कीम वर्करों के स्थायीकरण की मांग को पुनः दोहराती है. उन्होंने कहा कि 30 जुलाई से 1 अगस्त को कोलकता में राष्ट्रीय कन्वेशन का आयोजन किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन में राज्य सचिव कुणाल, पोलितब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, पूर्व विधायक और अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजा राम सिंह, दरभंगा के जिला सचिव बैजनाथ यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details