दरभंगा:जिले में अचानक आई तेज तूफानने दो लोगों की जान ले ली है. मनीगाछी के कनकपुर पंचायत के एक व्यक्ति की जान तूफान की चपेट में आने से चली गयी. वहीं दूसरी तरफ अलीनगर प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के अंटौर ग्राम के स्वर्गीय राम किशुन सहनी के 65 वर्षीय पुत्र झिंगुर सहनी की पत्नी मलभोगिया देवी की मृत्यु तेज हवा के कारण पेड़ की डाली टूट कर शरीर पर गिर जाने से हुई.
ये भी पढ़ें...कोरोना से हाहाकार: लॉकडाउन में छूटा रोजगार, एक बार फिर घर लौटे प्रवासी मजदूर
अनुदान राशि देने का निर्देश
जिलाधिकारी ने मृतक परिवार को चार लाख अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है. डीएम ने मनीगाछी और अलीनगर अंचलाधिकारी को शीघ्र ही दोनों मृतक के आश्रित परिजन को अविलंब 4- 4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
4-4 लाख रुपये का चेक
डीएम के निर्देश पर दोनों अंचलाधिकारी मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये का चेक प्रदान करने निकल गए हैं. वहीं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि कुछ ही देर में उनके परिजनों को चेक उपलब्ध करा दिया जाएगा.