बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम - दरभंगा डूबने से मौत

दरभंगा में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

child drown in darbhanga
child drown in darbhanga

By

Published : May 29, 2021, 7:19 PM IST

दरभंगा: सदर प्रखंड के शीशों पश्चमी पंचायत के माधोपुर गांव में पानी में डूबनेसे दो बच्चे की मौत हो गई. खबर सुनकर जबतक ग्रामीणों ने पानी में कूद कर बच्चे को निकाला, तब तक दोनों बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें:अस्पताल में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत, पटना में पूजा दुकान से हो रही थी कालाबाजारी

भाई को बचाने में दूसरे भाई की गई जान
बताया जा रहा है कि माधोपुर गांव निवासी भोगी मिश्र के दो पुत्र सत्यम कुमार और शिवम कुमार बारिश के कारण जमा हुए पानी देख रहे थे. उसी क्रम में सत्यम का पांव पिछल गया और वो पानी में डूबने लगा. अपने भाई को डूबता देख शिवम ने शोर मचाते हुए भाई को बचाने का प्रयास किया. लेकिन शिवम ने भी अपना नियंत्रण खो दिया और वो भी डूब गया.

पुलिस को दी गई सूचना
शिवम की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चे को निकालने का प्रयास किया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मुखिया शमशे आलम खान ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details