दरभंगाः जिले के केवटी थाना क्षेत्र लालगंज गांव में तालाब के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गांव के ही निवासी विपिन कुमार यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या कर उसकी शव को तालाब में फेके जाने की आंशका जताई है.
दरभंगाः तालाब किनारे मिला भोज खाने गए युवक का शव, हत्या की आंशका - bihar
मृतक के भाई विभीषण कुमार ने बताया कि वह शहर के दिल्ली मोड़ के पास एक दुकान में काम करता था. वह शनिवार की रात भोज खाने चक्का गांव गया था.
तालाब किनारे मिला युवक का शव
पटीदारों पर हत्या का नामजद आरोप
मृतक के भाई विभीषण कुमार ने बताया कि वह शहर के दिल्ली मोड़ के पास एक दुकान में काम करता था. वह शनिवार की रात भोज खाने चक्का गांव गया था. वहां से वह देर रात घर नहीं लौटा. उसने बताया कि विपिन ने रात के 11 बजे उसे फोन किया था. लेकिन बात नहीं हो पाई. उसने पटीदारों से चल रहे जमीन विवाद को लेकर पटीदारों पर हत्या का नामजद आरोप लगाया है.
यह भी पढ़े-जांच के लिए बाइक रोकने पर पुलिस को वर्दी उतरवाने की दी धमकी, VIDEO VIRAL
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच के भेज दिया. पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. फिलहाल मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.