दरभंगा:बिहार केदरभंगा में युवक का शव बरामद हुआ है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक के निकट सड़क किनारे खुले नाले में एक युवक की लाश दिखने के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मोहल्ले के कुछ लोग अहले सुबह अपने घर से बाहर निकले. उसी समय खुले नाले में लाश को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान स्थानीय रहमगंज के पमरिया टोला निवासी मो. इम्तियाज के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- YouTuber मदन के खिलाफ 150 से ज्यादा शिकायतें...1600 पेज की चार्जशीट
पेंटिंग का करता था काम: इलाके में लाश की खबर मिलने के बाद मृतक का भाई वहां पहुंचा और शव की पहचान की. उसने बताया कि मेरा भाई इम्तियाज पेंटिंग का काम करता था. शुक्रवार को ही वह घर से निकला. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा था. शनिवार की सुबह से ही हमलोग उसके खोजबीन में लगे हुए थे. कहीं भी जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी थी. जबकि आज रविवार की सुबह मेरे भाई की लाश नाले में बरामद की गई.