बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः स्कूल में फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव बरामद

दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बालूघाट स्थित एक स्कूल में करीब 20 साल के एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Sep 17, 2020, 1:27 PM IST

दरभंगाः गुरुवार की सुबह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बालूघाट स्थित एक स्कूल में करीब 20 साल के एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के चूनाभट्ठी मोहल्ला निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है.

फंदे से लटकता मिला युवक का शव
मृतक के पिता सुबोध महतो ने बताया कि उनका बेटा पंकज बीती रात अपने ननिहाल बालूघाट आया था. उन्हें सुबह सूचना मिली कि उनके बेटे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. मृतक के पिता ने बताया कि पंकज मोहल्ले की एक लड़की से प्यार करता था. जिसका लड़की के परिजनों ने विरोध किया था और उसे मारने की धमकी भी दी थी. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं विवि थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में फंदे से लटकता हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. जो चूनाभठ्ठी मोहल्ले का रहने वाला है और अपने ननिहाल आया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details