बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, सिर में 2 गोली मारकर हुई हत्या - Youth shot dead in Darbhanga

दोनार गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है.

Dead body of young man found on railway track in Darbhanga
Dead body of young man found on railway track in Darbhanga

By

Published : Aug 2, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 5:59 PM IST

दरभंगा:जिले के सदर थाना क्षेत्र में दोनार गुमटी के पास रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक के सिर में दो गोली मारी गई है. मृतक की पहचान कबीरचक पंचायत के वाजितपुर निवासी ललन यादव के रूप में हुई है. रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

बताया जाता है कि शनिवार की रात लगभग 11 बजे के आसपास लोगों ने तेज आवाज सुनी. लोगों को लगा कि किसी ने पटाखा फोड़ा होगा. लेकिन सुबह में पता चला कि एक युवक की हत्या की गई है. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

पेश है रिपोर्ट

'शिकायत के बाद भी नहीं होती है कार्रवाई'
इस घटना को लेकर स्थानीय निवासी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि जिस एरिया में हत्या की घटना हुई है. उस एरिया में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. अक्सर चाकूबाजी और मारपीट की घटना सामने आती रहती है. इसकी शिकायत यहां के लोगों ने कई बार पुलिस से की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details