दरभंगा:बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में पंचोभ से रजवान चौक के बीच में पुल के नीचे से अहले सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिशनपुर थाना को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें:बोरे में बंद मिला युवक-युवती का शव.. दोनों के कटे थे हाथ-पैर.. हॉरर किलिंग की आशंका
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग जब सुबह टहलने के लिये निकले तो पुल के निचे एक युवक का लाश पड़ा देखा. जिसके बाद देखते ही देखते शव मिलने की खबर पूरे इलाके में फैल गयी. इधर शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान में जुट गयी है.
इस घटना को लेकर स्थानीय मुकुंद चौधरी ने कहा कि इससे पूर्व भी इस तरह की घटना इस क्षेत्र में घटित हो चुकी है. उन्होंने कहा कि घटना कहीं और का होता है और रात के अंधरे में प्रशासन को भ्रमित करने के लिये शव को इस क्षेत्र में फेंक दिया जाता है. जिससे इस क्षेत्र में दहशत का माहौल बन जाता है. मुकुंद चौधरी ने कहा कि प्रशासन से हमलोगों की मांग है कि इस क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ाया जाए.
वहीं मौके पर पहुंचे बिशनपुर थाने के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. फिलहाल शव को 72 घंटे तक शिनाख्त के लिये रखा जाएगा. अगर इस दौरान कोई परिजन नहीं आता है तो सरकारी नियमानुसार शव का संस्कार कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में सड़क किनारे शव मिलने के मामले में JDU जिला अध्यक्ष समेत एक अन्य पर FIR
नोट- यदि आपके शहर या क्षेत्र में हत्या, फायरिंग, लूट या छिनतई संबंधित कोई भी घटना घटित होती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.