दरभंगाः जिले में सोमवार को पेड़ पर लटकता हुआ एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के लोआम गांव की है. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
दरभंगाः आम के बगीचे में लटकता मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - bihar news
जिले में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
![दरभंगाः आम के बगीचे में लटकता मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस दरभंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6024823-thumbnail-3x2-darbhanga.jpg)
आम के बगीचे में लटका मिला शव
दरअसल सुबह शौच के लिए निकले कुछ लोगों ने आम के बगीचे में महिला का लटकता हुआ शव देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पुलिस महिला के शव की पहचान करने में जुटी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि लोआम गांव में एक महिला का शव मिला है. शव पोस्टमार्टम के लिए शव को डीएमसीएच भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि हर बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. यह हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो सकेगा.