बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 13 दिन बाद राकेश कुमार का शव पहुंचा गांव, तौकते तूफान में डूब गया था जहाज - Rakesh Kumar body reached village

तौकते तूफान के दौरान समुद्र में डूबे जहाज पर सवार कर्मी का शव 13 दिन बाद दरभंगा पहुंचा. पैतृक गांव शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

13 दिन बाद गांव पहुंचा शव
13 दिन बाद गांव पहुंचा शव

By

Published : Jun 1, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 6:30 PM IST

दरभंगा :तौकते तूफान के दौरान समुद्र में डूबे भारतीय जहाज P-305 के एक कर्मी का शव 13 दिन बाद पैतृक गांव मुरैठा पहुंचा. 28 वर्षीय युवक राकेश कुमार उर्फ बैजू का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें- 'तौकते' की चपेट में ONGC जहाज, 34 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने ली जानकारी

राकेश कुमार 10 वर्षों से ओएनजीसी के जहाज P-305 पर बॉयलर मैन के रूप में कार्यरत थे. पिछले दिनों तौकते तूफान की वजह से जहाज समुद्र में फंस गई थी. और बाद में डूब जाने की खबर आई. हादसे में कई कर्मी की मौत हो गई. कई लोगों को रेस्क्यू किया गया था.

राकेश के घर पर लगा लोगों का जमावड़ा.

गांव में शव पहुंचने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. दो साल पहले राकेश की शादी हुई थी. उनका एक बच्चा है. उनकी मौत से बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details