बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: दो दिनों से लापता व्यवसायी का शव बरामद, आम बगीचे से इस हालत में मिली लाश

दरभंगा में लापता व्यवसायी का शव बरामद हुआ है. मृतक की पत्नी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति पिछले दो दिनों गायब थे. हमलोग ने पुलिस से भी शिकायत की थी लेकिन कोई मदद नहीं मिली. समय रहते छानबीन की जाती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.

दरभंगा में लापता व्यवसायी का शव बरामद
दरभंगा में लापता व्यवसायी का शव बरामद

By

Published : May 6, 2023, 1:11 PM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में व्यवसायी दो दिनों से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. वहीं शनिवार सुबह उसकी लाश मिली है. जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र से लापता पान व्यवसायी का शव नगर थाना क्षेत्र नीमा रोड के पास आम बगीचे से बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. उधर, मौत की सूचना मिलने बाद घर मे कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: Darbhanga News: चिकित्सा पदाधिकारी का शव बरामद, ड्यूटी पर जाने के दौरान मौत

आम बगीचे में मिला लापता व्यवसायी का शव: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के केलवा गाघी निवासी राम सेवक भगत दो दिन से लापता था. परिजनों की ओर से उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत नगर थाने में की. परिजनों का आरोप है कि नगर थाना की पुलिस ने दूसरे थाना का मामला कहकर टाल दिया. पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के बावजूद भी परिजन अपने स्तर से खोजबीन करते रहे. इसी बीच शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने रामसेवक भगत की स्कूटी नीमा रोड पर लगा हुआ देखा, जिसके बाद इसकी सूचना रामसेवक के परिजनों को दी गई.

"मेरे पति पिछले दो दिनों गायब थे. हमलोगों ने अपनी तरफ से काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नही मिल रही थी. नगर थाने की पुलिस लगातार टाल-मटोल करती रही. स्थानीय लोगों ने शव को एक आम के पेड़ से लटकता देखा. मेरी चार बेटियां ओर एक बेटे हैं. पान दुकान से सबका भरण पोषण होता था. अब घर कैसे चलेगा"- चन्दा देवी, मृतक की पत्नी

पुलिस ने मामले पर क्या कहा?:उधर लाश मिलने की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने कहा कि एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

"रामसेवक भगत का शव आम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया है. शव के पास से कई साक्ष्य मिले हैं. इस घटना के सफल उद्भेदन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. मामले का शीघ्र उद्भेदन कर दोषियों को सख्त से सख्त कानूनी सजा दी जाएगी"-अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details