बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: चिकित्सा पदाधिकारी का शव बरामद, ड्यूटी पर जाने के दौरान मौत

दरभंगा में चिकित्सा पदाधिकारी का शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने मृतक के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वह अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी अचानक से तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर....

दरभंगा में एक डॉक्टर की लाश मिली
दरभंगा में एक डॉक्टर की लाश मिली

By

Published : May 4, 2023, 2:26 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक चिकित्सक का शव बरामद (Doctor Dead Body Found In Darbhanga) हुआ है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय के पास ड्यूटी जाते समय स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक अचानक तबीयत खराब होने के बाद वह अपनी बाइक रोककर पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया. तभी उसकी मौत हो गई. तभी से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. सड़क किनारे लगी बाइक और लेटे हुए व्यक्ति को देख लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं सूचना मिलने के बाद लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पार्टी में नाचते-गाते हुई डॉक्टर की मौत, साथी डॉक्टर भी न बचा सके

चिकित्सक की ड्यूटी जाने के दौरान मौत: दरअसल, बहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हथौड़ी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी सौरव सुमन दिन के 11 बजे ड्यूटी पर जा रहे थे. उसी क्रम में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय के सामने अचानक तबीयत बिगड़ गई. तभी उन्होंने अपनी बाइक को सड़क के किनारे खड़ा कर पेड़ के नीचे बैठ गए. उसी क्रम में उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि सौरव सुमन की मौत ह्दय गति रुकने से हुई है.

"ये एक मेडिकल स्टाफ है. इनका नाम डॉ सुमन कुमार है. ये अचानक तबीयत खराब होने की वजह से अचेत हो गए हैं. परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है. वे लोग भी आ रहे हैं".विजय सिंह, ASI लहेरियासराय थाना

बाइक और मोबाइल बरामद: लहेरियासराय थाना के ASI विजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आदर्श मध्य विद्यालय के सामने सड़क के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही हमलोग यहां पहुंचे और मृतक की पहचान सौरव सुमन के रूप में हुई है. वे हथौड़ी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत थे. शव के पास से मोटरसाइकिल, हेलमेट सहित मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. साथ ही साथ इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details