बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डबरा किनारे युवक की मिली लाश, गहरे जख्म के दिखे निशान - Youth's corpse recovered from pond in Darbhanga

कमतौल थाना क्षेत्र के बरिऔल गांव के हरिजन टोल के निकट सड़क के बगल में स्थित डबरा के किनारे शनिवार को देर शाम एक 30 वर्षीय युवक की लाश की खबर इलाक में फैलते ही सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

केवटी में युवक की मिली लाश
डबरा किनारे युवक की मिली लाश

By

Published : Jan 24, 2021, 1:05 PM IST

दरभंगा(केवटी): कमतौल थाना क्षेत्र के बरिऔल गांव के हरिजन टोला के निकट सड़क के बगल में डबरा किनारे बीते शनिवार देर शाम युवक की लाश मिली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की पहचान 30 वर्षीय अखिलेश सहनी के रुप में की गई.

यह भी पढ़ें:UPDATE: लालू यादव की सेहत बेहद खराब, दिल्ली AIIMS के CCU में भर्ती

परिजनों ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग
मृतक के ससुर ललित सहनी ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को दिन के करीब 10 बजे अखिलेश सहनी अपने ससुराल आया था. उसे बीते शाम कमतौल थाना क्षेत्र के बरिऔल गांव के हरिजन टोल निवासी राजकुमार सहनी और मब्बी ओपी के केतुका गांव निवासी बधनी सहनी ने घर से बुलाकर छुरा मारकर उसके दामाद की हत्या कर दी.

ललित सहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दामाद के हत्याकांड में बरिऔल के अशर्फी दास के पुत्र कमलेश दास भी शामिल है. उनका दामाद जब यहां बाइक से दोनों के साथ आ रहा था. तभी उसी दौरान बाइक के टक्कर हो जाने को लेकर भी विवाद हुआ था. बीते शुक्रवार को भी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. लेकिन मामला शांत हो गया था. लेकिन फिर भी उसके दामाद की उन दोनों ने हत्या कर दी. वहीं, पुलिस के शव को कब्जे में लेकर जाते वक्त परिजन हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें: आपराधिक छवि और भ्रष्टाचारी को पार्टी में शामिल न करायें- बिहार कांग्रेस प्रभारी

'मृतक के ससुर के बयान पर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की गई. लेकिन सभी आरोपी घर से फरार पाये गए. मृतक युवक की बाइक बरिऔल के अशर्फी दास के पुत्र कमलेश दास के घर से बरामद की गई है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही लगता प्रतीत होता है. मृतक की बायीं आंख से ऊपर एवं बाएं कान में छुरा के गहरे जख्म भी हत्या की ओर इशारा करते हैं'.-प्रभारी थानाध्यक्ष, चंद्रमा यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details