बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: साबुन फैक्ट्री में कर्मचारी का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - केवटी थाना

फैक्ट्री के सुपरवाइजर सुमित कुमार ने कहा कि टैंकर फैक्ट्री में पहले से लगी हुई थी और पीछे करने के क्रम में इनकी मौत हो गई है.

dead body

By

Published : Sep 11, 2019, 3:26 PM IST

दरभंगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मिथिला सॉप इंडस्ट्रीज के कर्मचारी मिल में एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

टैंकर से दबने के कारण हुई मौत
लोगों ने बताया है कि केवटी थाना क्षेत्र के दरिमा गांव निवासी रणधीर झा पिछले दस साल से इस फैक्ट्री में काम कर रहा था. कल गर्मी ज्यादा होने के चलते रणधीर झा फैक्ट्री के छत पर जाकर सो गया. लेकिन देर रात जब बारिश हुई तो, रणधीर झा सहित तीन लोग पोर्टिको में आकर सो गए. इसी दौरान पहले से लगे, साबुन निर्माण में उपयोग होने वाले तेल के टैंकरगाड़ी को बैक किया. जिससे दबने के कारण उनकी मौत हो गई.

सॉप इंडस्ट्रीज

पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, घटना के बाद पहुंची मृतक रणधीर झा की पत्नी मालती देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी मौत की सूचना हम लोगों को 4 बजे सुबह में मिली है. यहां आए तो हमने देखा कि हमारे पति की मौत हो चुकी है और फैक्ट्री कर्मचारी उन्हें चारों तरफ से घेरे हुए है. उन्होंने कहा कि हमारे पति का मौत दुर्घटना से नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि कभी भी हमारे पति ने यह नहीं कहा कि वे जहां काम करते हैं, वहां उनको किसी से दुश्मनी है. लेकिन इनको बीच-बीच में यहां के कर्मचारियों के साथ लड़ाई झगड़े होते रहते थे. जिसके बाद हम लोग इन को समझा-बुझाकर काम पर भेजते थे.

सॉप इंडस्ट्रीज में मिला एक युवक का शव

सीसीटीवी की जांच करेगी पुलिस
फैक्ट्री के सुपरवाइजर सुमित कुमार ने कहा कि टैंकर फैक्ट्री में पहले से लगी हुई थी और पीछे करने के क्रम में इनकी मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी हमें फैक्ट्री के ही कर्मचारी अभिषेक ने बताया है. जिसके बाद हमने इसकी सूचना पुलिस के साथ ही घरवाले को भी दे दी. साथ ही यह भी कहा कि घटना के बाद से टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार है. फैक्ट्री में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को निकालकर जांच कर रही है.ल पुलिस का कहना है कि मामले के बारे में जल्द खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details