बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: शिक्षक और स्नातक सीट पर मतदान, 240 केंद्रों पर हो रही वोटिंग - दरभंगा न्यूज

दरभंगा में विधान परिषद शिक्षक और स्नातक सीट पर सुबह से ही मतदान कराया जा रहा है. वहीं, 240 केंद्रों पर 1 लाख 2 हजार 4 मतदाता 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं.

darbhanga
दरभंगा

By

Published : Oct 22, 2020, 3:18 PM IST

दरभंगा:बिहार विधान परिषद की दरभंगा शिक्षक और स्नातक सीटों के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया शुरु है. दोनों सीटों को मिलाकर चार जिले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय में कुल 240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर कुल 1 लाख 2 हजार 4 मतदाता हैं.

शिक्षक और स्नातक के लिए मतदान
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के तहत कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा भी शामिल हैं. वहीं, स्नातक सीट पर कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें जदयू के डॉ. दिलीप चौधरी भी शामिल हैं. दरभंगा नगर निगम में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान करने आए भगवान चौधरी ने कहा कि इस बार वह जिस प्रत्याशी को चुनेंगे वह जुझारू होगा. जो सदन में जाकर उनकी समस्याओं को रखेगा. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी विकास करे उसी को वोट दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि कुछ समस्याओं का हल कर चुके हैं लेकिन अधिकांश समस्याएं अब भी मौजूद है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
वहीं, नगर निगम मतदान केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. केंद्रीय बल और बिहार पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया गया है. मतदाताओं का तापमान लिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details