बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पब्लिक फ्रेंडली पुलिस के लिए दरभंगा SSP ने की पहल, सभी थाने में अब सुनी जाएगी फरियाद

पुलिस की जनसंपर्क कार्यक्रम को लेकर लोगों ने कहा कि ये कार्यक्रम आम लोगों को पुलिस से जोड़ने का काम करेगी. इसके तहत अपने क्षेत्रों की शिकायत निर्भीक होकर अधिकारियों के सामने कर सकेंगे.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Feb 12, 2020, 8:01 PM IST

दरभंगा: दरभंगा पुलिस ने अपराधमुक्त समाज और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए एक अच्छी पहल की है. एसएसपी बाबूराम ने जिले के सभी थाने में जनसंपर्क कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है. इससे पुलिस विभाग पब्लिक फ्रेंडली होगी. वहीं, पुलिस की इस पहल की काफी सराहना हो रही है.

जिले के हायाघाट थाना से एसएसपी बाबूराम ने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की. इस जनसंपर्क कार्यक्रम में फरियाद करने सैकड़ों लोग पहुंचे. एसएसपी बाबूराम ने सभी की समस्याएं सुनी. समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोग काफी खुश दिखे.

'प्रत्येक पंचायत को चिन्हित किया जाएगा'
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम का उद्देश्य ये है कि लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुना जाए. साथ ही सरकार की जो नशा मुक्ति और शराबबंदी अभियान है, उसे प्रभावी तरीके से लागू किया जाए. इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत को चिन्हित कर लोगों को जागरूक करेंगे. उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:दिल्ली फतह के बाद बोले AAP नेता- 'बिहार मांगे केजरीवाल', NDA ने किया पलटवार

'निर्भीक होकर करेंगे शिकायत'
पुलिस की जनसंपर्क कार्यक्रम को लेकर लोगों ने कहा कि यह कार्यक्रम आम लोगों को पुलिस से जोड़ने का काम करेगी. इसके तहत अपने क्षेत्रों की शिकायत निर्भीक होकर अधिकारियों के सामने रख सकेंगे. उसका तुरंत निदान भी होगा. एसएसपी ने खुद जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया है, इससे अब हमारी समस्याएं जल्द दूर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details