दरभंगा:जिले के सरकारी महकमे से राहत की खबर है. दरअसल, दरभंगा के एसएसपी बाबूराम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है. एसएसपी ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है.
दरभंगा: SSP बाबूराम की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी
प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में दरभंगा में तेजी से कोरोना अपने पांव पसार रहा है.
बता दें कि एसएसपी बाबूराम कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए थे. जिसके बाद आला अफसरों में अफरा तफरी का माहौल था. शुक्रवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. लेकिन राहत की बात ये है कि जिले में 99 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अब जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 48 रह गई है.
कोरोना के लक्षण दिखे तो तुरंत दें सूचना
डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. यहां पर उन्हें सरकारी स्तर पर सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर बुखार, खांसी, गले में दर्द आदि की शिकायत होती है तो वे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर टॉल फ्री नंबर पर इसकी अविलंब सूचना दें.