दरभंगा: बिशनपुर थाने की पुलिस को दरभंगा-समस्तीपुर सीमा को पूरी तरह सील करने का आदेश मिलने के बाद चेक पोस्ट की चौकसी बढ़ा दी गई है. सभी आने-जाने वाली गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ अधिकृत गाड़ियों को ही जिला सीमा के अंदर प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी.
बेगूसराय में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिशनपुर थाने की पुलिस ने दरभंगा सीमा को सील कर दिया है. वहीं बिशनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने हनुमान नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है.
दरभंगा-समस्तीपुर सीमा पर तैनात पुलिस सीमा को पूरी तरह किया गया सील
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम कहा कि लॉक डाउन में सबसे ज्यादा निजी वाहन सब्जी, राशन, दूध आदि के नाम पर चलते हैं. जो गैरकानूनी है. जिसको लेकर सभी थाना अध्यक्षों को ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. लॉक डाउन अनुपालन के दौरान लगातार दरभंगा-समस्तीपुर सीमा पर बने चेक पोस्ट पर बिशनपुर थाना की पुलिस ने चौकसी बनाई हुई है. प्रत्येक आने जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है. वैश्विक कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जिला के बाहरी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेगी पुलिस
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बीते दिनों दरभंगा जिला के सीमा से लगे सभी मुख्य प्रवेश और निकासी पथों पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया गया है. सिर्फ अधिकृत गाड़ियां ही जिला सीमा के अंदर प्रवेश कर सकेगी. जिला प्रशासन ने बगल के जिला बेगूसराय में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दरभंगा जिला के दक्षिणी तरफ की सीमाओं को प्रभावी ढंग से सील कर दिया है. ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिला सीमा में प्रवेश न कर सके.
बिशनपुर थाना अध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर तीन शिफ्ट में पुलिस ड्यूटी करेगी. वहीं बीडीओ और सीईओ से बात कर चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की कोशिश की जा रही है. सिर्फ अधिकृत गाड़ियां ही जिला सीमा के अंदर प्रवेश करेगी.