समस्तीपुर: दरभंगा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद समस्तीपुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए दरभंगा-समस्तीपुर सीमा को सील कर दिया. इसके अलावे जिला प्रशासन ने सीमावर्ती इलाका और जटमलपुर घाट को भी सील कर दिया है.
दरभंगा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दरभंगा-समस्तीपुर सीमा सील - दरभंगा- समस्तीपुर बॉर्डर सील
दरभंगा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद समस्तीपुर-दरभंगा सीमा को सील कर दिया गया. वहीं, समस्तीपुर जिले में अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने का निर्देश दिया गया.
बता दें कि समस्तीपुर-दरभंगा सीमा पर एसडीओ अशोक कुमार मंडल और डीएसपी प्रतीश कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दरभंगा और समस्तीपुर के सभी मेन रोड को पूरी तरह से सील कर दिया. साथ ही वहां मौजूद पदाधिकारियों को कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में लोगों का आवागमन नहीं होना चाहिए.
सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने की अपील
इस मौके पर डीएसपी प्रतीश कुमार ने स्थानीय थानाध्य ब्रज किशोर सिंह, बीडिओ चंदन कुमार और सीओ अभय दास को निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाए. इसके अलावे एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने प्रखंड स्तर पर बनने वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली और जिलेवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.