दरभंगा: स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड मामले में पुलिस लूटे गए सामान में से कुछ भी बरामद नहीं कर पाई है. लूट की घटना के शिकार स्वर्ण व्यवसायी पवन कुमार लाठ पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठा रहे हैं.
9 दिसंबर को हुई थी लूट
अलंकार ज्वेलर्स से 10 करोड़ के आभूषण और कैश की लूट की गई थी. पुलिस ने 7 नशेड़ियों को इस मामले में गिरफ्तार किया था और उनके पास से एक देसी कट्टा, कुछ गांजा और कुछ नशे के टेबलेट बरामद किए थे. उसके बाद पुलिस अब तक भाग-दौड़ में ही लगी है. इस घटना के बाद से ही शहर के व्यवसायी खौफ में हैं.
'सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा'
दरभंगा लूटकांड और बिहार की बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर राजद के दरभंगा ग्रामीण से विधायक ललित कुमार यादव ने सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ दरभंगा बल्कि पूरे बिहार में अराजकता का बोलबाला है. विधायक ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया.
राजद विधायक ललित कुमार यादव की बड़ी बातें
- न सिर्फ दरभंगा बल्कि पूरे बिहार में अराजकता का बोलबाला है.
- पूरे बिहार में लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं.
- इस समय अगर राजद सरकार होती तो उसे जंगलराज कहा जाता.
- नीतीश कुमार की अगुवाई वाली यह सरकार जंगलराज से 100 कदम आगे बढ़ गई है.
- दरभंगा लूटकांड में पुलिस ने अपनी छवि बचाने के लिए नशेड़ियों-गंजेड़ियों को पकड़ लिया है.
- पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है और उसके हाथ में अभी तक मुख्य सरगना नहीं आया है.
- अगर दरभंगा लूटकांड का जल्द और सही ढंग से खुलासा नहीं हुआ तो इस मामले को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे.
आंदोलन की तैयारी में व्यवसायी
स्वर्ण व्यवसायी संघ अब आंदोलन की रणनीति बना रहा है. इसके लिए बैठेक भी की जाएगी. और आगे की रणनीति तय की जाएगी.