बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक लुक में दिखने लगा दरभंगा रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, मुंबई और लखनऊ की तर्ज पर बनकर हो रहा तैयार - दरभंगा रेलवे स्टेशन का नया लुक

दरभंगा रेलवे स्टेशन को लक्ष्मीश्वर विलास पैलेस की तर्ज पर नया लुक दिया जा रहा है. कुछ महीनों में इसका काम पूरा हो जाएगा.

Laxmeshwar Vilas Palace
Laxmeshwar Vilas Palace

By

Published : Jun 12, 2021, 6:14 PM IST

दरभंगा: आने वाले कुछ महीनों में दरभंगा रेलवे स्टेशनपुरानी दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और पटना जैसे रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर ऐतिहासिक लुक में दिखेगा. रेलवे दरभंगा जंक्शन स्टेशन के भवन को भारत के सबसे खूबसूरत महलों में से एक दरभंगा राज के लक्ष्मीश्वर विलास पैलेस की तर्ज पर बना रहा है. ये काम अंतिम चरण में है.

ये भी पढ़ें:ANMMCH में तैयार हुआ ऑक्सीजन प्लांट, 24 घंटे में 40 से 50 मेगा सिलेंडर होगा जेनरेट

वर्ष 1890 में बना था पैलेस
लक्ष्मीश्वर विलास पैलेस वर्ष 1890 में बनकर तैयार हुआ था. इसे बनने में 12 साल लगे थे. इसकी डिजाइन मशहूर फ्रेंच आर्किटेक्ट मेजरमेंट ने बनाई थी. फिलहाल यह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का मुख्यालय है.

ईटीवी भारत GFX.

डीआरएम आरके जैन को दिया था प्रस्ताव
दरभंगा रेलवे स्टेशन को हैरिटेज लुक देने का प्रस्ताव ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेटर और इसमाद फाउंडेशन के ट्रस्टी संतोष कुमार की टीम ने 2017 में समस्तीपुर रेल मंडल के तत्कालीन डीआरएम आरके जैन को दिया था. रेलवे ने इस प्रस्ताव को हाथों-हाथ स्वीकार कर लिया और उसके बाद इस पर काम शुरू हो गया.

ईटीवी भारत GFX.

कुछ महीनों में पूरा होगा काम
पिछले 2 साल से लॉकडाउन की वजह से काम की गति धीमी रही है. लेकिन 4 साल के बाद अब यह भवन लक्ष्मीश्वर विलास पैलेस के रूप में दिखने लगा है. आने वाले कुछ महीनों में इसका काम पूरा हो जाएगा.

टीम के साथ गये थे समस्तीपुर
ललित नारायण मिथिला विवि के सीनेटर और इसमाद फाउंडेशन के ट्रस्टी संतोष कुमार ने बताया कि दरभंगा स्टेशन को हेरिटेज लुक देने के लिए प्रस्ताव दरभंगा राज के जानकार आशीष झा और कुमुद सिंह ने बनाया था. इसे लेकर नवंबर 2017 में वे अपनी टीम के साथ समस्तीपुर गए थे और तत्कालीन डीआरएम आरके जैन को पावर पॉइंट के माध्यम से इस प्रोजेक्ट को समझाया था.

देखें रिपोर्ट

"रेलवे ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और उसके बाद इस पर काम शुरू हुआ. अब यह स्टेशन ऐतिहासिक लक्ष्मेश्वर विलास पैलेस की तर्ज पर दिखने लगा है. इसे देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. रेलवे एक महत्वपूर्ण माध्यम है. जिससे लोगों के बीच किसी संदेश को पहुंचाया जा सकता है. धरोहरों की रक्षा का यह संदेश इस माध्यम से नई पीढ़ी तक पहुंचेगा और युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी"- संतोष कुमार, सीनेटर, एलएनएमयू

"रेलवे देश के सभी ए क्लास स्टेशनों के भवन को नए लुक में बना रहा है. इसी के तहत दरभंगा रेलवे स्टेशन को भी दरभंगा राज के ऐतिहासिक लक्ष्मीश्वर विलास पैलेस की तर्ज पर बनाया जा रहा है. दरभंगा ऐतिहासिक दृष्टि से काफी समृद्ध है"-पुष्कर कुमार, डायरेक्टर, दरभंगा रेलवे स्टेशन

ये भी पढ़ें:बेसहारा दादी को गले लगाकर बोलीं एक्ट्रेस अक्षरा- 'आपकी बेटी हूं, बेहिचक कीजिए फोन'

रेलवे से बढ़ेगा जुड़ाव
पुष्कर कुमार ने बताया कि स्टेशन को हेरिटेज लुक देकर भारतीय रेल यहां के लोगों का रेलवे से ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव बनाना चाहता है. उन्होंने कहा कि ये नई पीढ़ी के लिए भी प्रेरक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details