दरभंगा: सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के मामले में दरभंगा डाक प्रमंडल पूरे बिहार में अव्वल आया है. बुधवार को दरभंगा प्रधान डाकघर में आयोजित एक समारोह में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सुकन्या समृद्धि सौगात रथ और पीपीएस जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये दोनों रथ जिले के गांव-गांव में घूम कर लोगों को सुकन्या समृद्धि खाते और पीपीएफ खाते खुलवाने के लिए जागरूक करेंगे.
सांसद ने किया डाक विभाग की सराहना
इस समारोह में बोलते हुए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा डाक प्रमंडल की उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश भर में जो भी लाभकारी योजना डाक विभाग में शुरू की जाती है. उसे दरभंगा डाक प्रमंडल लागू करने में सबसे आगे होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में जब हर तरफ बंदी जैसा नजारा था और आम लोगों तक सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही थीं, उस समय डाक विभाग के चलंत वाहनों ने गांव-गांव में घूमकर लोगों की मदद की थी.
उन्होंने कहा कि दरभंगा डाक प्रमंडल के इस कार्य की दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सराहना की थी. उन्होंने कहा कि डाक कर्मियों की मेहनत से दरभंगा डाक प्रमंडल पूरे देश में अव्वल आएगा.