दरभंगाः नशा मुक्ति अभियान की सफलता और लोगों को शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दरभंगा पुलिस लाइन से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद कुमार सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- शराबबंदी में 'झूमता बिहार'.. सीएम नीतीश की समीक्षा के बाद भी जमीन पर बिगड़े हालात.. एक साथ कई जगहों पर छापेमारी
'पूरे जोश के साथ जिला पुलिस नशा मुक्ति अभियान में लगी हुई है. भारी संख्या में शराब की बरामदगी के साथ ही दर्जनों कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों में संदेश जाएगा कि नशा सभी लोगों के लिए हानिकारक है. सभी लोग मिलकर शराबबंदी को सफल बना सकते हैं.'-बाबूराम, वरीय पुलिस अधीक्षक
दरभंगा पुलिस लाइन से निकला मैराथन दौड़ वहीं बाबूराम ने कहा कि यह दौड़ शहर के विभिन मुहल्ले से गुजरेगी. विभिन नारे एवं तख्तियों के साथ आम जनता में भी जागरुकता लाने का काम करेगी. इसका बहुत ही सकारात्मक फल मिलेगा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आसपास कोई नशे या फिर शराब का कारोबार करता है, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस या नियंत्रण कक्ष तक दें. आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद कुमार ने कहा कि राज्य स्तर पर नशा मुक्ति एवं शराब मुक्ति को लेकर जो अभियान चल रहा है, उसी के तहत पुलिस लाइन से 10 किलोमीटर का मैराथन दौड़ निकाला गया है. जिसमें 200 पुलिस के जवानों ने भाग लिया है. पुलिस पदाधिकारी दौड़ के दौरान यह संदेश देंगे कि शराब आपके शरीर के साथ ही आपके परिवार को खोखला कर देती है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP