दरभंगाःअयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. सिटी एसपी के नेतृत्व में दरभंगा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की. दूसरी तरफ पुलिस शांति कमेटी का भी सहयोग ले रही है.
दरभंगा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील - लहेरियासराय
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दरभंगा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी थाना को अलर्ट मोड पर रखा गया है. भीड़ पर नजर रखने के लिए हर थाने को वीडियो कैमरा मुहैया कराया गया है. वहीं सीसीटवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई. वहीं, पुलिस की गश्ती टीम भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. सिटी एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस के जवान शहर के अलग-अलग इलाके में फ्लैग मार्च की. फ्लैग मार्च की शुरुआत लहेरियासराय से की गई और संवेदनशील इलाकों से होते हुए पूरे शहर का पैदल चक्कर लगाया. रोजाना कि तरह आज दरभंगा के मुख्य बाजार में कम भीड़ रही. भीड़भाड़ वाला दरभंगा टावर इलाके में भी आम लोगों की उपस्थिति कम दर्ज की गई है.
सोशल मीडिया नजर रख रही साइबर सेल
वहीं, मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी थाना को अलर्ट मोड पर रखा गया है. भीड़ पर नजर रखने के लिए हर थाने को वीडियो कैमरा मुहैया कराया गया है. इसके अलावा सीसीटवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. सिटी एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की मोनरिटिंग साइबर सेल की टीम कर रही है.