दरभंगा:एक तरफ अस्पतालों में डॉक्टर्स कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ सड़कों पर पुलिस के जवान यह सुनिश्चित करने में लगे हुए है कि लोग लॉकडाउन को गंभीरता से लें. कई बार तो ड्यूटी के दौरान पुलिस के जवानों का व्यवहार लोगों को भावुक कर देता है. ऐसा ही भावुक करने वाला एक वाकया दरभंगा से सामने आया है.
मामला बिहार के दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र का है. यहां बैंक कॉलोनी निवासी अंकुर कुमार के पुत्र वेध का शनिवार को चौथा जन्मदिन था. लॉकडाउन की परवाह किये बिना पिता बच्चे के लिए केक खरीदने सड़क पर निकले, तो पुलिस ने उन्हें रोका और लॉकडाउन का हवाला देकर वापस घर भेज दिया. इस बाबत, बच्चा मायूस हो गया. घर वाले भी करते क्या न करते. लिहाजा, सभी चुपचाप घर पर ही जम गये. लेकिन डंडे का खौफ दिखाकर घर भेजने वाली पुलिस, जब शाम में बच्चे के घर केक लेकर पहुंच गई, तो ये उसके लिये सरप्राइज से कम न था. बच्चे का जन्मदिन मनाकर पुलिस-पब्लिक प्रेम का संदेश भी दिया.