दरभंगा: जिले के पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक को पकड़ा है. दोनों के पास से एक देशी कट्टा और पिस्टल बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने बाइक सवार के पास से 1 लाख से अधिक के कैश बरामद किया है.
दरभंगा: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा, हथियार समेत एक लाख से अधिक कैश बरामद - वाहन चेकिंग
एसएसपी बाबू राम ने कहा कि तलाशी के क्रम में इनके पास से एक लाख से ज्यादा कैश, एक कट्टा, एक पिस्टल, 25 जिन्दा कारतूस, चार एटीएम, 6 मोबाइल सहित अन्य सामग्रियों का बरामदगी की गई.
जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार समस्तीपुर से आ रहे थे. तभी पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया. जिसके बाद दरभंगा पुलिस ने दोनों अरोपी श्याम बाबू और अमित कुमार से पूछताछ की. जिसमें पाया कि दोनों आरोपी समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के रहने वाले शराब व्यवसाई प्रभात कुमार चौधरी से शराब के रुपए वसूली कर लौट रहे थे.
SSP ने दी जानकारी
दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने कहा कि सिटी एसपी के नेतृत्व में पूरे शहर में वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया था. इस दौरान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर शक के आधार पर बुलेट सवार लोगो की तलाशी ली गई. उन्होंने कहा कि तलाशी के क्रम में इनके पास से एक लाख से ज्यादा कैश, एक कट्टा, एक पिस्टल, 25 जिन्दा कारतूस, चार एटीएम, 6 मोबाइल सहित अन्य सामग्रियों का बरामदगी की गई.