बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाईवे के लुटेरों पर शिकंजा, लूट की वारदात से पहले पुलिस ने 4 को दबोचा - Four highway robbers arrested

दरभंगा पुलिस ने हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के सामान के साथ अवैध हथियार भी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा में चार बदमाश गिरफ्तार
दरभंगा में चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2021, 10:51 PM IST

दरभंगा:जिले में बढ़ते अपराध (Crime In Darbhanga) पर रोकथाम के लिए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा पुलिस (Darbhanga Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. वहीं चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये.

ये भी पढ़ें:दबोचा गया पटना बैंक लूटकांड का आरोपी, सीतामढ़ी में भी बना रहा था डकैती की योजना

बताया जा रहा है कि जिले में कुछ दिनों से एनएच पर हाईवे लुटेरों का आतंक बढ़ गया था. बीते चार सितंबर भालपट्टी ओपी क्षेत्र में रंजन कुमार मिश्र से हाईवे लुटरों ने हथियार के बल पर बाइक के साथ आठ हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था. इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था.

देखें ये वीडियो

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद के बाद भालपट्टी ओपी की पुलिस नें हाईवे लुटरों की खोज शुरू किया. इसी दौरान पुलिस को सिहवाड़ा थाना क्षेत्र में टेक्निकल टीम के सहयोग से सूचना मिली कि हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देने के मकसद से आठ की संख्या में अपराधी जुटे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं चार अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये.

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 4 गोली और दो चोरी के बाइक के साथ मोबाइल बरामद किया है. सभी अपराधी हथियार के बल पर हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इस संबंध में एसएसपी बाबू राम ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश हाईवे लुटरे हैं. सभी बाइक सवार लोगों को टारगेट करते थे और हथियार के बल पर लूट की घटना जो अंजाम देते थे.

गिरफ्तार अपराधियों का नाम आशीष कुमार झा, निशांत कुमार झा, किशन कुमार यादव और पवन कुमार सहनी है. सभी बदमाश मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. सभी दरभंगा में हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देकर वापस अपने जिला लौट जाते थे. एसएसपी ने बताया कि भालपट्टी ओपी क्षेत्र में हुए बाइक लूट की घटना को इन्हीं अपराधियों ने अंजाम दिया था. पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:डेहरी चाकूबाजी कांड: एक आरोपी चढ़ा हत्थे, SP बोले- 'बाकी की जल्द होगी गिरफ्तारी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details