दरभंगा: पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबाग में 14 जुलाई को हुई एटीएम मशीन चोरी कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर इस मामले को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. कुल चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस ने अपराधियों के पास से लोहे का एटीएम बॉक्स, एटीएम डिस्प्ले मशीन, एक 407 पिकअप वैन, लोहे का खंती के साथ दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के लालबाग स्थित 14 जुलाई के रात में कुछ अपराधियों ने एटीएम मशीन को उखाड़ लिया था. सूचना के आधार पर नगर थाना अध्यक्ष एवं तकनीकी शाखा प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच प्रक्रिया के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले गए.
सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में पाया गिया कि बम-बम महादेव लिखा हुआ 407 गाड़ी से एटीएम मशीन को खींच कर अपराधी ले जा रहा थे. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी के चालक मो. इदरीश को हिरासत में लेते हुए पूछताछ किया, तो उसने अपने तीन अन्य साथी मो. सोहराब, मो. आबिद खान तथा मो. अफजल का नाम बताया.
सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी-एसएसपी
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि पूछताछ के क्रम में पता चला कि अफजल नाम के अपराधी एटीएम मशीन के पास ही रहता था. इनके ही कहने पर अन्य अपराधी एक जगह पर इकट्ठा होकर इस घटना को अंजाम दिए. पहले चारों ने मिलकर एटीएम को उखाड़कर पिकअप पर लादकर लालबाग स्थित कृष्णा रेजिडेंसी होटल के सामने पेटी बक्सा बनाने की दुकान के पास लाकर रखा. ये इसे छेनी हथौड़ी से कैशबैक को काटने की कोशिश करते रहे. लेकिन सफल नहीं हुए. वहीं एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.