दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट का पुलिस ने उद्भेन कर दिया है. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. इस लूटकांड का मुख्य सूत्रधार कंपनी का ही कर्मी था.
दरअसल 13 जून को भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी से अपराधियों ने 13 लाख 65 हजार रुपए लूट लिए थे. अपराधियों ने इस घटना को बैंक में रुपया जमा करने के क्रम में अंजाम दिया था.
कंपनी के कर्मी ने साथियों के सहयोग से लूटे पैसे
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार के मुताबिक, समस्तीपुर जिले के दो लोग रणधीर कुमार और कंपनी में कार्यरत प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. इस लूटकांड में प्रदीप कुमार लाइनर की भूमिका में था. इस घटना को अंजाम देने में मुजफ्फरपुर निवासी बिट्टू कुमार, समस्तीपुर निवासी प्रेम कुमार और सुमित कुमार कुमार शामिल है. पुलिस ने लूट में उपयोग किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ है. जबकि इन लोगों के पास से लूट के दस हजार दो सौ रुपया जब्त किया गया है. अनुसंधान में पुलिस को कई अन्य अपराधियों के शामिल होने की सूचना मिली है. जिसके आधार पर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में लूटकांड में शामिल आरोपी. कर्ज चुकाने के लिए रची लूट की साजिश
दरअसल, लूट के पीछे के कारण कुछ फिल्मी टाइप का है. प्रदीप पर बाइक के अलावे एक्सिस बैंक का तीन लाख का लोन था. उसके लिए 12 हजार रुपया मासिक वेतन में कर्ज चुकाना संभव नहीं था. इसे चुकाने के लिए साथियों के संग मिलकर लूट की योजना बनाई. योजना के मुताबिक ही लूट की घटना को अंजाम दिया. कंपनी के कर्मी से रिवाल्वर के बल पर 13 लाख 65 हजार रुपया लूट कर अपराधी फरार हो गए थे.