दरभंगा:बिहार STF ने दरभंगा जिला पुलिस के सहयोग से दरभंगा के टॉप-10 में शामिल कुख्यात अपराधी भयंकर यादव को लहेरियासराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. भयंकर यादव जिले के कुशेश्वरस्थान में 7 अक्टूबर 2022 को 19 साल के विजय कुमार मुखिया को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर गोलियों से भूनने के मामले में फरार चल रहा था. 18 साल के भयंकर यादव को बिहार स्पेशल टास्क फोर्स और दरभंगा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: कुख्यात विशाल सिंह समेत चार अपराधियों को एसटीएफ ने दबोचा
कुख्यात अपराधी भयंकर यादव गिरफ्तार: कुख्यात अपराधी भयंकर यादव पर हत्या समेत कई कांड दर्ज हैं. दरअसल, कुशेश्वरस्थान के विजय कुमार मुखिया हत्याकांड में घेरकर फायरिंग करने वालों में तीन महिला समेत 15 नामजद थे. गिरफ्तार भयंकर यादव के खिलाफ कुशेश्वरस्थान और तिलकेश्वर ओपी थाना में आधा दर्जन से ज्यादा हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं. यह अपराधी जिला पुलिस के द्वारा जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची के शामिल है.
काफी दिनों से पुलिस को थी भंयकर की तलाश: गिरफ्तार भयंकर यादव के पीछे जिला पुलिस काफी दिनों से लगी हुई थी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. भयंकर यादव पर आधा दर्जन से ज्यादा लूट और हत्या सहित कई मामलों में पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. बताते चले कि भयंकर यादव पर आरोप है कि इसने कुशेस्वरस्थान थाना के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र में 8 अक्टूबर 22 को राम जतन मुखिया के पुत्र विजय मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
भयंकर यादव पर दर्ज है दर्जनों कांड: दूसरी घटना 1 मार्च 2022 की है, जिसमें भयंकर यादव ने कुमोद मुखिया और हरेराम मुखिया को जान से मारने का प्रयास किया था. तिलकेस्वर ओपी में भयंकर यादव पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है. भयंकर यादव की गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए दरभंगा के एसएसपी अवकास कुमार ने बताया कि पटना से आई एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी भयंकर यादव को गिरफ्तार किया है.