बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: आज से खुल गया दरभंगा तारामंडल, ऑनलाइन बुकिंग कर 4 शो का लुत्फ उठा सकेंगे लोग - दरभंगा तारामंडल

आज से दरभंगा तारामंडल आम लोगों के लिए खुल गया है. जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि तारामंडल के अंदर कुल 150 सीट और 3 गेट हैं. ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से लोग 4 शो का लुत्फ उठा सकेंगे.

दरभंगा में तारामंडल की शुरूआत
दरभंगा में तारामंडल की शुरूआत

By

Published : Jun 10, 2023, 9:16 AM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय को आज से चालू किया जा रहा है. इसे लेकर पिछले दिनों जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में बैठक की गई थी, जिसमें तारामंडल सह ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय दरभंगा के लिए निदेशालय द्वारा 10 जून को चालू करने का निर्णय लिया गया. बचे हुए काम पूर्ण होने के चलते अब 15 जून के बजाए आज से ही आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया है. शो का समय निदेशालय स्तर से तय किया गया है. तारामंडल के लिए बुकिंग ऑनलाईन ही होगी और शो देखने के लिए टिकट के साथ आने वाले को ही प्रवेश दिया जाएगा. काउन्टर से बुकिंग का निर्णय बाद में लिया जाएगा.

पढ़ें-दरभंगा में ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर तारामंडल तैयार, CM नीतीश के द्वारा उद्घाटन की उम्मीद

क्या है शो टाइमिंग: बैठक में दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य संदीप तिवारी द्वारा बताया गया कि प्रवेश-निकास एवं शो का समय विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है. पूर्वाह्न 11 बजे से 11:45 बजे तक 2D शो दिखाया जाएगा, जिसके लिए दर्शकों का प्रवेश समय दोपहर 10:30 बजे निर्धारित किया गया है. वहीं दोपहर 12:15 बजे से 01 बजे तक 3D शो दिखाया जाएगा. जिसके लिए प्रवेश समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है. जबकि दोपहर 02:15 बजे से अपराह्न 03 बजे तक 2D शो दिखाया जाएगा, जिसके लिए प्रवेश का समय दोपहर 02 बजे निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही दोपहर 03:15 बजे से दोपहर 04 बजे तक 3D शो दिखाया जाएगा, जिसके लिए प्रवेश का समय दोपहर 03 बजे है.

"प्रवेश-निकास एवं शो का समय विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है. पूर्वाह्न 11 बजे से 11:45 बजे तक 2D शो दिखाया जाएगा, जिसके लिए दर्शकों का प्रवेश समय दोपहर 10:30 बजे निर्धारित किया गया है. वहीं दोपहर 12:15 बजे से 01 बजे तक 3D शो दिखाया जाएगा. जिसके लिए प्रवेश समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है. जबकि दोपहर 02:15 बजे से अपराह्न 03 बजे तक 2D शो दिखाया जाएगा, जिसके लिए प्रवेश का समय दोपहर 02 बजे निर्धारित किया गया है."-संदीप तिवारी, प्राचार्य, अभियंत्रण महाविद्यालय दरभंगा

क्या है पार्किंग शुल्क?: वहीं प्राचार्य ने बताया कि प्रथम शो के लिए आये दर्शकों का पार्किंग से निकासी का समय अपराह्न 12 बजे, द्वितीय शो के लिए दोपहर 01:30 बजे, तृतीय शो के लिए 03ः30 बजे और अंतिम शो का समय दोपहर 04ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए भी शुल्क का निर्धारण कर लिया गया है. जिसमे पार्किंग में प्रति 1.5 घंटा साईकिल 05 रुपये, बाइक 20 रुपये, निजी चार चक्का 40 रुपये, हेलमेट के लिए 05 रुपये, मिनी बस, जीप, केब, टेक्सी, टेम्पू के लिए 50 रूपये और पयर्टक बस/एच.सी.वी. के लिए 100 रूपये शुल्क रखा गया है. तय समय सीमा के बाद पार्किंग के लिए विलम्ब शुल्क देना होगा.

तारामंडल में होंगे 150 सीट और 03 गेट: वहीं जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि तारामंडल के अंदर कुल 150 सीट और 03 गेट हैं. टिकट बुकिंग के लिए लिंक जल्द से जल्द आम लोगों को मुहैय्या कराया जाएगा. पहले दिन के शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. तारामंडल में गाड़ी पार्किंग करने वाले को शो समाप्त होने के बाद पार्किंग खाली करने की बाध्यता होगी. वहीं जिलाधिकारी द्वारा प्रारम्भिक दिनों में तारामंडल की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को रूट का आकलन कर लेने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details