बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा पेंशनर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य CM रिलीफ फंड में 1 दिन का देंगे पेंशन - Lockdown 2.0

पेंशनर एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष राम स्वार्थ सिंह ने बताया कि सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करते हुये मोबाइल पर ही चर्चा की.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 17, 2020, 6:02 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:20 PM IST

दरभंगा: कोविड-19 से जंग में दरभंगा पेंशनर एसोसिएशन आगे आया है. मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता देने के लिये पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम स्वार्थ सिंह ने हनुमाननगर स्थित अपने आवास से पेंशनर एसोसिएशन के अन्य सदस्यों के साथ मोबाइल पर कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. सभी सदस्यों ने अपने एक दिन का पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने पर सहमति जताई.

पेंशनर्स एसोसिएशन

इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राम स्वार्थ सिंह और जिला मंत्री नरेंद्र मंडल ने उपेंद्र राय, प्रमोद नारायण चौधरी, विद्यानंद मिश्र, पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह और कई पेंशन धारियों से मोबाइल पर चर्चा कर फैसला लिया. कोरोना महामारी से लड़ाई में पेंशनर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपने एक दिन का पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में समर्पित करने पर सहमति जताई. लॉकडाउन खत्म होने के बाद सभी पेंशनरों से राशि लेकर जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जायेगी.

सरकार से कई मांग
पेंशनर एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष राम स्वार्थ सिंह ने बताया कि सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करते हुये मोबाइल पर ही चर्चा की. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुये कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ख्याल रखने के लिए एक टीम बनाई जाये और दलित-महादलित बस्ती में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क और साबुन की व्यवस्था कराई जाये. सरकार से वरिष्ठ नागरिकों की विशेष देखभाल के लिए प्रखंड स्तरीय टीम बनाकर समय-समय पर मॉनिटरिंग करने की मांग भी की.

Last Updated : May 25, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details