बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा ब्लास्ट: झारखंड के चतरा से भी जुड़े तार, सुरक्षा एजेंसियों को है इसकी तलाश - Darbhanga Railway Station

दरभंगा जंक्शन पर हुए पार्सल विस्फोट (Darbhanga Blast) मामले के तार अब झारखंड से जुड़ रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस सुफियान के नाम से सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए कपड़े का पार्सल बुक किया गया था उसका कनेक्शन झारखंड के चतरा से है.

darbhanga Blast case
darbhanga Blast case

By

Published : Jun 21, 2021, 9:33 PM IST

दरभंगा: 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के (Darbhanga Railway Station) प्लेटफार्म नंबर 1 पर कपड़े के एकपार्सल में हुए विस्फोटमामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना में जिस सुफियान का नाम सामने आ रहा है उसके तार झारखंड के चतरा से जुड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Darbhanga Blast Update: हैदराबाद पहुंची दरभंगा ब्लास्ट की जांच की आंच, आज पहुंचेंगे रेल DSP

झारखंड से जुड़े पार्सल ब्लास्ट के तार
जीआरपी, आरपीएफ, बिहार पुलिस और एटीएस की कई टीमें लगातार इस मामले की हाई लेवल जांच में जुटी है. 5 दिनों की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य उभरकर सामने आए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस सुफियान के नाम से सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए कपड़े का पार्सल बुक किया गया था उसके तार अब झारखंड के चतरा से जुड़ रहे हैं.

हैदराबाद पहुंची टीम कर रही जांच

यह भी पढ़ें-Siwan Bomb Blast: सिवान में बम धमाका, बाप-बेटा घायल, अनजान शख्स ने थमाया था झोला

चतरा का रहनेवाला है सुफियान
दरअसल झारखंड के चतरा के मोहम्मद सुफियान नामक एक संदिग्ध आतंकी की तलाश एटीएस को 2016 से है. मोहम्मद सुफियान के बारे में कहा जाता है कि उसने अपने एक साथी मोहम्मद सामी के साथ मिलकर पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग ली थी. इस बात का खुलासा जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़े सुफियान के दोस्त मोहम्मद सामी ने किया था जो कि हरियाणा का रहने वाला है.

दरभंगा ब्लास्ट के तार झारखंड के चतरा से जुड़े

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि झारखंड के चतरा का मोहम्मद सुफियान ही वह व्यक्ति हो सकता है जिसके नाम पर दरभंगा के लिए सिकंदराबाद से पार्सल बुक कराकर भेजा गया था.

यह भी पढ़ें-13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध

हैदराबाद पहुंची टीम भी कर रही जांच
उधर, दरभंगा से जीआरपी की जो जांच टीम हैदराबाद गई थी उसने शहर के बंजारा हिल्स में सैफी कलेक्शन नामक उस दुकान में जांच पड़ताल की है जहां से कपड़े खरीदे गए थे. दुकानदार से पूछताछ के क्रम में उसने जिस व्यक्ति का हुलिया बताया है, पुलिस ने उसका स्केच तैयार कराया है.

देखें वीडियो

ऐसा कहा जा रहा है कि स्केच वाला यह व्यक्ति कटिहार से संबंध रखता है. इसलिए पुलिस कटिहार में भी दरभंगा ब्लास्ट से जुड़े अपराधियों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें-बांका के बाद अब अररिया में बम धमाका, 2 जिंदा Bomb बरामद, 1 जख्मी

बिहार के 4 जिलों में धमाके
बता दें कि इस महीने बिहार के बांका, अररिया, दरभंगा और सिवान में विस्फोट की घटनाएं हुई हैं. इस वजह से यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं दरभंगा में सक्रिय इंडियन मुजाहिदीन के गिरोह को सक्रिय करने की तो कोशिश नहीं की जा रही है.

दरभंगा ब्लास्ट मामला अपडेट

  • पार्सल ब्लास्ट का कनेक्शन झारखंड से जुड़ा.
  • बिहार ATS के सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद सुफियान का कनेक्शन झारखंड के चतरा से मिला है.
  • मोहम्मद सुफियान पहले चतरा में रहता था.
  • बिहार ATS मोहम्म सुफियान के चतरा कनेक्शन को खंगालने में जुटी है.
  • DSP रैंक के रेल पुलिस पदाधिकारी पटना से सिकंदराबाद के लिए रवाना हुए.
  • सिकंदराबाद पहुंच कर पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच करेंगे.
  • GRP दरभंगा की टीम ने सिकंदराबाद पार्सल बुकिंग क्लर्क का बयान दर्ज किया.
  • पार्सल क्लर्क ने कई जनकारी बिहार रेल पुलिस से साझा की है.
  • पार्सल क्लर्क के बयान के आधार पर अब रेल पुलिस ब्लास्ट मामले की जांच करेगी.
  • पार्सल क्लर्क से पूछताछ के बाद बिहार रेल पुलिस पिछले एक साल का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.
  • रेल पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस नाम से क्या पहले कभी कोई पार्सल आया था.
  • अगर आया था तो दरभंगा या बिहार के किस किस जिले में पार्सल आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details