दरभंगा: जिले में बागमती नदी उफान पर है. इससे केवटी प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. बढ़ते जलस्तर के कारण कोठिया और असराहा मुख्य सड़क मार्ग पर आवागमन भी बाधित हो गया है. बागमती नदी के उफान पर होने की वजह से करीब एक लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है.
प्रशासन की देरी ने बरपाया कहर
बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने बागमती नदी के तटबंध पर मिट्टी डाला होता, तो बाढ़ का पानी गांव के अंदर नहीं आता. आपको बता दें कि केवटी प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत बाढ़ प्रभावित है. जिसमें असराहा, जलवारा, बरियौल और शेखपुरदानी जैसे पंचायत हैं.