बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग की होगी जांच - अग्निशमन

बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन आग की चपेट में आ गई. मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने लोगों की जान बचाई और आग पर काबू पाया. आरपीएफ ने अब इस मामले की जांच करवाने की बात कही है.

darbhanga news

By

Published : Sep 5, 2019, 8:48 AM IST

दरभंगा: बेला रैक प्वाइंट पर दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेम में बुधवार की देर शाम भीषण आग लग गई. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई. जिसके बाद आरपीएफ ने फ्रायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग पर काबू पाया. अब इसमें जांच की बात कही गई है.

बताया गया कि यह आग बोगी नंबर S6 में लगी थी. दमकल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे के भीतर आग पर नियंत्रण पा लिया. हालांकि पूरी तरह से आग पर काबू पाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया.

जानकारी देते RPF सब इंस्पेक्टर जवाहर व स्थानीय

बड़ा हादसा टला
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि इससे दूसरी बोगियों में भी आग लग सकती थी. आलम यह ता कि आसपास के रिहायशी इलाके भी इसकी चपेट में आ सकते थे, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी सक्रियता दिखाई और जान-माल का नुकसान होने से बचा लिया.

घटना की होगी जांच
वहीं घटना स्थल पर मौजूद आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद ने बताया कि एक रेलकर्मी ने उन्हें ट्रेन में आग लगने की सूचना दी थी. उन्होंने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को कॉल किया. फायर ब्रिगेड ने तुरंत एक्शन लिया और उनकी गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इससे आग पर जल्द काबू पाया जा सजा और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर यह आग स्टेशन के पास लगी होती तो बहुत ज्यादा नुकसान होता. उन्होंने कहा कि आग बुझने के बाद इसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details